• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 12 years completed of film Fukrey Pulkit Samrat shared a special post
Last Modified: शनिवार, 14 जून 2025 (16:37 IST)

फिल्म फुकरे की रिलीज को 12 साल पूरे, पुलकित सम्राट ने शेयर किया खास पोस्ट

Film Fukrey
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' के प्रदर्शन के 12 साल पूरे हो गए हैं। 'फुकरे' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने दर्शकों को इतना हंसाया कि मेकर्स ने इसे फ्रेंचाइजी में तब्दील कर दिया। 
 
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, अली फजल और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 
 
फिल्म के 12 साल पूरे होने पर पुलकित ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की और अपने इस आइकॉनिक किरदार को याद किया। उन्होंने लिखा, सावधान: ये हनी 12 साल की मीठी यादों के साथ आता है। फुकरापंती जारी रहे। अपने फुकरे परिवार, पूरी कास्ट, क्रू और उन सब जुगाड़ू दिमागों को ढेर सारा प्यार… और सबसे बड़ा धन्यवाद हमारे दर्शकों को, जिन्होंने हमारी इस पागलपंती को इतना यादगार बना दिया। ढेर सारा प्यार और शुक्रिया। #12इयर्स ऑफ फुकरे
फिल्म में पुलकित का किरदार 'हनी', जो स्मार्ट भी है, जुगाड़ू भी और दिल का अच्छा भी, लोगों के दिलों में बस गया। उसकी दोस्ती, मस्ती और दिल से की गई जुगाड़बाज़ी ने पूरे एक जनरेशन को हंसी-खुशी से जोड़ दिया। फिल्म में हनी की जोड़ी चुचा, जफर, लाली और भोली पंजाबन के साथ मिलकर कहानी की जान बन गई और हिंदी फिल्मों में दोस्ती की कहानियों को नए सिरे से पेश किया। 
 
एक छोटी-सी मजेदार फिल्म से शुरू हुआ ये सफर अब एक पॉप-कल्चर बन चुका है, जिसके दो सुपरहिट सीक्वल आ चुके हैं। और इस पूरी जर्नी में 'हनी' पुलकित का सबसे पसंदीदा और दिल से जुड़ा किरदार बना रहा फनी, बिंदास और दिल से प्यारा। पुलकित अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ तैयार हैं। ग्लोरी, जो एक बॉक्सिंग ड्रामा है, सुस्वागतम खुशामदीद, एक क्रॉस-कल्चर रोमांस, और राहु केतु, जिसकी शूटिंग वह इस वक्त कसोल में कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
वायरल गर्ल मोनालिसा का पहला गाना सादगी हुआ रिलीज, कजरारी आंखों पर फिदा हुए फैंस