• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. monalisa dual role crime thriller judwaa jaal hungama ott release
Last Updated : शनिवार, 14 जून 2025 (18:34 IST)

जुड़वां जाल में मोनालिसा का डबल धमाका, एक ही चेहरे के दो रहस्य खोलेंगे जुर्म की परतें

Monalisa
हंगामा ओटीटी (Hungama OTT) की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘जुड़वां जाल’ (Judwaa Jaal) 12 जून 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। इस मर्डर मिस्ट्री में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट हैं, जिनमें मोनालिसा की डबल परफॉर्मेंस एक अहम आकर्षण है। सीरीज़ में वह दो जुड़वां बहनों, अनामिका और शुचि, का किरदार निभा रही हैं, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग सोच, भावना और मकसद रखती हैं।

Monalisa
 
क्या है 'जुड़वां जाल' की कहानी?
कहानी शुरू होती है एक रात से जो रहस्यमय है और धोखे से भरी हुई है। अनामिका की मौत के बाद, उसकी बहन शुचि सच का पता लगाने निकलती है। लेकिन जैसे-जैसे वो बीते समय की परतें खोलती है, सामने आते हैं दर्दनाक सच्चाई, भावनात्मक उलझन और एक ऐसा मर्डर, जो क्या इत्तेफाक था या प्लान किया गया जुर्म?

Monalisa

 
मोनालिसा का अभिनय और तैयारी
मोनालिसा ने इस रोल को लेकर कहा- "अनामिका और शुचि का किरदार निभाना मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक रहा। मैंने 'सीता और गीता', 'चालबाज़' और 'जुड़वा' जैसी फिल्मों को देखकर तैयारी की। हर एक सीन में दोनों किरदारों की भावना को अलग दिखाना था, इसलिए मैंने आईने के सामने डायलॉग्स की प्रैक्टिस की। शूटिंग से पहले थोड़ा घबराई थी लेकिन यह सफर बेहद खास रहा।"

Monalisa

 
मजबूत कास्ट और प्रोडक्शन
‘जुड़वां जाल’ में मोनालिसा के साथ अंकित भाटिया, पलक सिंह और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज़ का प्रोडक्शन स्तर काफी उच्च है और थ्रिल के साथ-साथ इसमें इमोशनल गहराई भी देखने को मिलेगी। ‘जुड़वां जाल’ 12 जून 2025 से Hungama OTT और उसके पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। 
ये भी पढ़ें
नागा चैतन्य की ब्लॉकबस्टर फिल्म थंडेल का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन सोनी मैक्स पर होगी टेलीकास्ट