रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor takes a pay cut for his upcoming film jersey
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (12:53 IST)

कोरोना का असर, शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' के लिए अपनी फीस में की भारी कटौती

Coronavirus
कोरोनावायरस का फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस महामारी की वजह से इंडस्ट्री का काम काफी दिनों तक रुका रहा और अब इंडस्ट्री का काम धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा हैं। फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं अब उन्हें शूटिंग के दौरान भी काफी सावधानियां बरतना पड़ रही हैं।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' के लिए अपनी फीस में भारी कटौती कर दी है। दरसअल, अभी शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर का ज्यादा खर्चा हो रहा है और इतने दिन काम रुके होने से भी फिल्म के बजट पर असर पड़ा है। ऐसे में एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के लिए अपनी फीस कम करने का फैसला किया है, ताकि फिल्म आसानी से फ्लोर पर आ सके। 
 
खबरों के अनुसार पहले शाहिद कपूर इस फिल्म के लिए 33 करोड़ रुपए और फिल्म के प्रॉफिट में शेयर लेने वाले थे। हालांकि, अब उन्होंने इसे कम कर दिया है। खबरे आ रही हैं कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लीड एक्टर्स से अपनी फीस कम करने के लिए कहा है। इसके बाद स्टार्स ने भी बजट को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया है।
 
कहा जा रहा है कि अब शाहिद कपूर 33 करोड़ की जगह सिर्फ 25 करोड़ रुपए ही लेंगे और उन्होंने फीस के 8 करोड़ रुपए कम कर दिए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसे में शाहिद कपूर के प्रॉफिट शेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
 
बता दें कि फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। यह साउथ की सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
क्या ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आने के बाद पिता सैफ अली खान ने बनाई दूरी? एक्टर ने दी सफाई