Bigg Boss 14 : सारा गुरपाल का अभी तक नहीं हुआ तलाक, करियर बनाने के लिए पति ने भेजा था भारत
'बिग बॉस 14' के शुरू होते ही इस शो के कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ की खुलकर सामने आने लगी है। इन दिनों शो की कंटेस्टेंट पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सारा गुरपाल ने बताया था की वह अनमैरिड हैं। इसके बाद पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया था कि उनकी और सारा की 2014 में शादी हो चुकी है।
अब तुषार ने बताया है कि सारा गुरपाल ने उनसे शादी क्यों तोड़ी और कैसे उनके रिश्ते बिगड़े। खबरों के अनुसार तुषार कुमार ने कहा, मैं जानता हूं कि मैंने कई सारे दावे किेए हैं, पर मैं अभी हमारे अलगाव को लेकर बात नहीं कर रहा हूं। जो चीजें आज बोली हैं वे मैंने 3 साल पहले 2017 में भी बोली थीं।
उस वक्त यह बात बाहर शायद इसलिए नहीं आई क्योंकि तब सारा इंडिया या पंजाब के बाहर फेमस नहीं थीं। अब जब वह 'बिग बॉस 14' में आ रही हैं तो मुझे तो इस बारे में भी मालूम नहीं था। अचानक ही मेरे पास मेसेज आने लगे। हो सकता है कि लोग 'बिग बॉस' के घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में पुरानी चीजें खोज-खोजकर पढ़ रहे होंगे और तभी मेरे पास भी मेसेज आने शुरू हो गए।
उन्होंने कहा, लोग मुझे सोशल मीडिया पर हैरेस करने लगे, गालियां दे रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि मैं झूठ बोल रहा हूं। मुझे लगता है कि अब यह मामला तभी खत्म हो सकता है जब सारा खुद इसके बारे में बात करें।
अपनी शादी टूटने के बारे में बताते हुए तुषार कुमार ने कहा, सारा शादी में खुश नहीं थीं क्योंकि उन्हें अमेरिका में काम नहीं मिल रहा था और वह एक सामान्य जिंदगी नहीं जीना चाहती थीं। और लोग यहां घर पर नहीं बैठते। सभी लोग कुछ न कुछ काम करने के लिए निकल जाते हैं। सामान्य जिंदगी जीने में सारा के साथ समस्या यह थी कि पंजाब में सभी लोग उन्हें जानते थे और शादी के लिए वह सब छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं।
उन्होंने कहा, मैं अब इस सबसे बाहर निकलना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि पूरी जिंदगी मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में लिखा जाता रहे। मैं काम के दम पर पहचान बनाना चाहता हूं।
तुषार कुमार ने यह भी बताया की सारा और उनकी शादी को 3 साल हो गए हैं और अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है। जब तुषार से पूछा गया कि क्या सारा उनके साथ एब्यूसिव रिलेशनशिप में रहीं? उन्हें प्रताड़ित किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैंने कभी उनके साथ गलत बर्ताव नहीं किया। हमारे बीच सबकुछ ठीक है। जो एक अच्छा पति कर सकता है, वह सब मैंने किया।'