सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mishti Mukherjee, keto diet, kidney failure
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (18:41 IST)

क्या कीटो डाइट बनी एक्ट्रेस मिष्ठी मुखर्जी की मौत की वजह?

मिष्ठी मुखर्जी
जिसने भी सुना दंग रह गया। खबर ही ऐसी थी। हिंदी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्ठी मुखर्जी का निधन मात्र 27 वर्ष की आयु में हो गया। कोई बीमारी भी नहीं थी। फिल्मों में वे व्यस्त थीं। मौत की वजह किडनी फेल होना बताई गई। 2 अक्टूबर को बेंगलुरु के अस्पताल में उनका निधन हो गया था। 
 
बताया जा रहा है कि वे कीटो डाइट पर थीं और यही उनकी मौत की वजह बनी। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट एक पोर्टल पर शेयर किया गया है- 'एक्ट्रेस मिष्ठी मुखर्जी, जिन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता, अब दुनिया में नहीं रहीं। कीटो डाइट के कारण उनकी किडनी फेल हो गईं और बंगलौर में उन्होंने शुक्रवार दो अक्टोबर को आखिरी सांस ली। उन्होंने काफी दर्द बर्दाश्त किया। यह असमय और कभी ना भूलाने वाला हादसा है। 
 
 
क्या होती है कीटो डाइट?
कीटो डाइट में फैट बहुत ज्यादा होता है, प्रोटीन थोड़ा कम और सबसे कम कार्बोहाइड्रेट वाला आहार होता है। यह डाइट वजन कम करने के लिए लिया जाता है। कार्बोहाइड्रेट न लेने पर शरीर उसकी जगह फैट का एनर्जी के रूप में उपयोग करता है और इस कारण वजन कम होता है। 
 
यदि यह ज्यादा दिनों तक लिया जाए तो शरीर पर बुरा प्रभाव भी होता है खासतौर पर किडनी पर ज्यादा असर होता है।