शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drug case saif ali khan reacts on the rumours of distancing himself from sara ali khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (14:14 IST)

क्या ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आने के बाद पिता सैफ अली खान ने बनाई दूरी? एक्टर ने दी सफाई

क्या ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आने के बाद पिता सैफ अली खान ने बनाई दूरी? एक्टर ने दी सफाई - drug case saif ali khan reacts on the rumours of distancing himself from sara ali khan
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ की है। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रसे सारा अली खान से भी पूछताछ की गई। सारा पर ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीदने के आरोप लगे थे।

 
इसके बाद खबर आई थी कि सारा से पूछताछ के बाद इस केस से दूरी बनाने के लिए सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर के साथ दिल्ली चले गए। अब इस मुद्दे पर सैफ का रिएक्शन सामने आया है। सैफ ने कहा कि वह इस मामले में अपनी बेटी के साथ हैं और लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। तमाम चर्चाओं और अफवाहों के बीच सैफ अली खान ने साफ किया है कि वह अपने तीनों ही बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। 
 
सैफ अली खान ने कहा कि उनके तीन बच्चे हैं और उन तीनों के लिए उनके दिल में अलग-अलग जगह है। वह अपने तीनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनके अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा उनके साथ हैं। ऐसा नहीं है कि अगर सारा की तरफ से वह किसी चीज से निराश होते हैं तो उस चीज की भरपाई वह तैमूर से खुशी पाकर सकते हैं।
 
सैफ का कहना है कि उनके तीनों बच्चों की उम्र अलग अलग है इसलिए उनके साथ सैफ का रिश्ता भी बिल्कुल अलग अलग है। सैफ कहते हैं कि वह सारा और इब्राहिम के साथ फोन पर लंबी बातचीत कर सकते हैं और उनके साथ डिनर वगैरह पर भी जा सकते हैं। लेकिन, वह ऐसा तैमूर के साथ नहीं कर सकते। तीनों ही बच्चों की उनके लिए अलग अलग अहमियत है। 
 
बता दें कि सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान उनकी पहली पत्नी अभिनेत्री अमृता सिंह से हैं। ये दोनों ही बच्चे अपनी मां अमृता के साथ ही रहते हैं। सैफ अली खान का छोटा बेटा तैमूर अभिनेत्री करीना कपूर खान से है।