• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor action movie bull to release on 7 april 2023
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (12:09 IST)

एक्शन फिल्म 'बुल' की रिलीज डेट आई सामने, यह किरदार निभाएंगे शाहिद कपूर

एक्शन फिल्म 'बुल' की रिलीज डेट आई सामने, यह किरदार निभाएंगे शाहिद कपूर - shahid kapoor action movie bull to release on 7 april 2023
कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने और देश में सिनेमाघर एक बार फिर से खुलने के बाद कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान होने लगा है। शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म 'बुल' की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

 
यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता भूषण कुमार अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेगें। 1980 के दशक में सेट की गई यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे, बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी।
 
फिल्म 'बुल' में शाहिद कपूर पैराट्रूपर का रोल निभाते नजर आएंगे। हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्म को लेकर कहा था, बुल पूरी तरह से एक्शन फिल्म है जो ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है। मैं एक ऐसे पैराट्रूपर की भूमिका निभाने वाला हूं, जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए पॉपुलर हैं।
 
भूषण कुमार ने कहा कि बुल एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और टी सीरीज की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक है। हम इस रिलीज के साथ सिल्वर स्क्रीन के साथ दर्शकों के लंबे समय से चले आ रहे रोमांस को आश्वस्त करना जारी रखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
लव रंजन की अगली फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर