गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday nayanthara quit shahrukh khan film know the reason
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 18 नवंबर 2023 (10:59 IST)

नयनतारा ने ठुकरा दिया था शाहरुख खान की फिल्म का ऑफर, इस वजह से अपनाया था हिंदू धर्म

नयनतारा ने ठुकरा दिया था शाहरुख खान की फिल्म का ऑफर, इस वजह से अपनाया था हिंदू धर्म | happy birthday nayanthara quit shahrukh khan film know the reason
Nayantara Birthday: साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा 18 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 1984 को बेंगलुरू में पैदा हुईं नयनतारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

नयनतारा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वह चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं। नयनतारा मार्थोमा कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर की पढ़ाई करने के साथ वह पार्ट टाइम मॉडलिंग भी करती थीं। उन्होंने मलयालम फिल्म 'मनास्सीनाकरे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 
नयनतारा अक्सर अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका नाम डायरेक्टर औऱ एक्टर सिलांबरसन राजेंदर के साथ जुड़ा था। लेकिन साल 2006 में नयनतारा ने खुद ब्रेकअप की पुष्टि की थी। इसके बाद नयनतारा का नाम शादीशुदा प्रभुदेवा से जुड़ा था। 

प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म 'विल्लू' में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था। इसी की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूजे से प्यार करने लगे। नयनतारा मूल रूप से ईसाई थीं और उनका जन्म बेंगलुरु में एक कट्टर ईसाई फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है। प्रभुदेवा से शादी करने के चक्कर में उन्होंने साल 2011 में हिंदू धर्म को अपना लिया था। 

एक्ट्रेस ने प्रभुदेवा के नाम का टैटू भी बनवाया था। नयनतारा की वजह से प्रभु देवा की शादी खतरे में आ गई थी। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। साल 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने फैमिली कोर्ट में याचिका लगाई कि प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। 

नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी रामलता से अलग होने का फैसला कर लिया था। जुलाई, 2011 में उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। हालांकि, सालभर बाद ही 2012 में नयनतारा ने कह दिया कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं।
 
नयनतारा ने शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से भी मना कर दिया था। कहा जाता है कि नयनतारा शाहरुख के साथ काम करने से इनकार करने वाली शायद पहली एक्ट्रेस हैं। खबरों के अनुसार नयनतारा ने शाहरुख या रोहित शेट्टी की वजह से नहीं, बल्कि प्रभुदेवा की वजह से वो फिल्म छोड़ी थी।
ये भी पढ़ें
जब आधी रात को फोन पर बात करते पकड़े गए अपारशक्ति खुराना, पिता ने किया था यह काम