• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shabana azmi crying after watching kartik aaryan starrer film chandu champion
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2024 (12:22 IST)

Chandu Champion देखकर शबाना आजमी की आंखों में आए आंसू, कार्तिक आर्यन और कबीर खान की जमकर की तारीफ

shabana azmi crying after watching kartik aaryan starrer film chandu champion - shabana azmi crying after watching kartik aaryan starrer film chandu champion
Shabana Azmi praises Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपिनय' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक ने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। 
 
इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही सेलेब्स की भी खूब सराहना मिल रही है। हाल ही में शबाना आजमी ने भी अपने पति जावेद अख्तर के साथ फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखी। फिल्म देखने के बाद शबाना ‍आजमी ने कार्तिक और कबीर खान के काम की तारीफ की।
 
मीडिया से बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा, चंदू चैंपियन बेहतरीन फिल्म है। मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा काम किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी। कहानी ने हमें सेकंड हाफ में भी बांधे रखा। फिल्म देखते हुए मैं रोना बंद नहीं कर पाई। चंदू चैंपियन प्रेरणादायक कहानी है।
 
बता दें कि यह इस क्वार्टर में सभी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बनकर सामने आई है। 'चंदू चैंपियन' लगातार हर जगह अपने पोजीशन को मजबूत कर रही है। फिल्म को BookMyShow पर 9.2 और IMDb पर 8.7 की रेटिंग मिली है।
 
ये भी पढ़ें
बॉर्डर 2 की शुरुआत करने से पहले सूर्या की शूटिंग पूरी करेंगे सनी देओल, इस सुपरहिट फिल्म का है रीमेक