• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonakshi Sinha Fathers Day post actress calls her father shatrughan sinha best dad
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2024 (11:06 IST)

जहीर इकबाल संग शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के लिए शेयर किया खास पोस्ट

Sonakshi Sinha Fathers Day post actress calls her father shatrughan sinha best dad - Sonakshi Sinha Fathers Day post actress calls her father shatrughan sinha best dad
Sonakshi Sinha Father's Day post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी रचाने जा रही है। ये भी खबरें आ रही है कि सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने के निर्णय में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव शामिल नहीं हैं। इस शादी से उनका परिवार खुश नहीं है। 
 
लेकिन इसी बीच फादर्स डे के मौके पर सोनाक्षी ने ‍पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक तस्वीर शेयर करके खास पोस्ट लिखा है। तस्वीर में सोनाक्षी अपने पिता का हाथ पकड़े बेहद खुश नजर आ रही हैं। 
 
इसके साथ सोनाक्षी ने लिखा, 'मेरी ताकत का स्तंभ। पिता नंबर वन।' सोनाक्षी ने तीन दिल वाले लाल इमोजी भी लगाए हैं।
 
बता दें कि बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, मैं वेडिंग न्यूज पर कंफर्मेशन नहीं दूंगा और न ही इससे इनकार करूंगा। ये समय बताएगा कि आगे क्या होगा। सोनाक्षी को हमेशा मेरा आशीर्वाद है। मैं उसके फैसले और चॉइस को सपोर्ट करूंगा। 
 
बताया जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर इकबाल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं। इसके बाद उसी दिन वह एक वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। 
ये भी पढ़ें
वेलकम टू द जंगल की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब अगले साल होगी रिलीज!