• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. school student watched arjun kapoor film panipat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (17:07 IST)

स्कूली विद्यार्थियों ने देखी अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत'

स्कूली विद्यार्थियों ने देखी अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' - school student watched arjun kapoor film panipat
जब से निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' रिलीज हुई है तब से इसे प्रशंसकों के साथ-साथ आलोचकों से भी बहुत सराहना मिली है। फिल्म को हर दिन बहुत सारी प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी जगह अच्छे वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है।

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर द्वारा बताए गए इतिहास के इस खूबसूरत हिस्से को देखने के लिए न केवल व्यस्क बल्कि युवा स्कूली बच्चे भी बहुत उत्सुक हैं। पानीपत की तीसरी लड़ाई को एक खोई हुई लड़ाई कहा गया है और हमारे स्कूल की पाठ्य पुस्तकों में इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कहा या लिखा गया है। 
 
अब निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने पानीपत की तीसरी लड़ाई पर यह फिल्म बनाई है, इस फिल्म को लेकर स्कूल के शिक्षक और अधिकारी भी उत्सुक हैं कि बच्चे फिल्म देखें ताकि उन्हें पता चले कि पानीपत की तीसरी लड़ाई का हमारे इतिहास में क्या महत्व है।
 
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में तीसरी लड़ाई में ऐतिहासिक लड़ाई से आगे क्या है, यह विस्तार से दर्शाया गया है। अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक भी बच्चों को यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके बच्चे इतिहास के इस शानदार हिस्से को देखें, जैसा कि निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने बताया है। 
 
पूरे भारत के बच्चे में उत्साह है और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर द्वारा बताई गई महाकाव्य लड़ाई को स्क्रीन पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
उनकी जानेमन का फोन है : चटपटा है चुटकुला