विक्की कौशल स्टारर 'उरी द सर्जिकल स्टाइल' के बाद भारतीय सेना के जाबांजों पर एक और फिल्म बनने जा रही है। संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर मिलकर बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म को अभिषेक कपूर निर्देशत करेंगे।
इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की गई। टी-सीरीज की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया कि धैर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी 2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।
A story that celebrates the accomplishments of The Indian Air Force #2019BalakotStrike @PMOIndia @DefenceMinIndia @IAF_MCC #SanjayLeelaBhansali @itsBhushanKumar @AbhisheKapoor #MahaveerJain, @PragyaKapoor_ @Tseries @gitspictures @SundialEnt @prerna982 pic.twitter.com/A5Oh8xpMyB
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) December 13, 2019
अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं। प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया कि अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक बालाकोट एयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं। आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों का बदला लिया था। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की थी।