शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hina Khan beats Katrina Kaif to become Third Sexiest Asian Woman of 2019
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (16:14 IST)

OMG! कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ हिना खान बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, जानें कौन हैं नंबर 1

OMG! कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ हिना खान बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, जानें कौन हैं नंबर 1 - Hina Khan beats Katrina Kaif to become Third Sexiest Asian Woman of 2019
टेलीविजन की स्टाइल आइकॉन हिना खान ने सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। हिना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को भी पछाड़ दिया है। बुधवार को लंदन के एक मैग्जीन द्वारा एक ऑनलाइन वोटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें हिना ने तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का खिताब जीता है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन किस नंबर पर है।
 


आलिया भट्ट सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।


 
आलिया भट्ट के बाद दूसरे नबंर पर दीपिका पादुकोण हैं और उनके बाद तीसरे नंबर पर हिना खान हैं।


 
चौथे नंबर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं।


 
वहीं पांचवें नंबर पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना हैं।


 
कैटरीना कैफ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
 

बता दें, हिना खान अक्सर अपने फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। टेलीविजन में पहचान बनाने के बाद अब वे फिल्मों मे डेब्यू करने जा रही हैं। हिना जल्द ही फिल्म 'लाइन्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।