बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone use prosthetics in the film chhapaak
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (06:09 IST)

जब दी‍पिका पादुकोण ने 'छपाक' के लिए लगवाया प्रोस्थेटिक्स, खुद को शीशे में देखकर रह गईं हैरान

Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिलता दिख रहा है। फैंस को दीपिका की मेहनत ट्रेलर में साफ-साफ देखने को मिल रही है।

बात चाहे दीपिका पादुकोण के एक्टिंग की हो या फिल्म में उनके मेकअप की, वो सभी पहलू में लाजवाब लग रही हैं। फिल्म छपाक में दीपिका को तैयार करने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का इस्तेमाल किया गया।

इस बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैंने पहली बार जब प्रोस्थेटिक्स मेकअप होने के बाद अपने आप को शीशे में देखा, मुझे लगा मैं ये किरदार जी रही हूं। उस दिन मुझे पता चल गया कि इस किरदार को निभाने के लिए क्या क्या करने की जरूरत है।'
 
बता दें फिल्म छपाक सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
'दबंग 3' की रिलीज से पहले ही सलमान खान ने किया 'दबंग 4' को लेकर बड़ा खुलासा