वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
रिलीज किए गए पोस्टर में वरुण धवन काले रंग स्लीवलेस जिपर में नजर आ रहे हैं। इस लुक में वरुण बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं और उनके फैन्स के लिए अब इस फिल्म का इंतजार मुश्किल लग रहा है।
वरुण धवन ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'बूम! स्ट्रीट डांसर के ट्रेलर में सिर्फ 7 नींद की दूरी है। ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा।'
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण, श्रद्धा के साथ नोरा फतेही भी मुख्य किरदार में हैं। वहीं, प्रभुदेवा भी अहम रोल में होंगे।
'स्ट्रीट डांसर 3डी' को बॉलीवुड की सबसे बड़ी डांस फिल्म माना जा रहा है। यह थ्रीडी फिल्म होगी, जिसे आईमैक्स फॉर्मेट और 4डी पर भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म पूरी तरह से डांस पर आधारित होगी।