सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. allu arjun chiranjeevis huge fan noor mohammad passed away
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (14:43 IST)

मेगा फैन के निधन से शोक में डूबी साउथ फिल्म इंडस्ट्री, अल्लू अर्जुन की फिल्म की टीजर रिलीज हुई स्थगित

South Film Industry
साउथ सिनेमा के मेगा फैन नूर मोहम्मद का 8 दिसंबर को निधन हो गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही मेगा फैन के निधन की खबर सामने आई ट्विटर पर हैशटैग #RIPNoorBhai ट्रेंड करने लगा था।


नूर मोहम्मद के निधन के बाद सुपस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की फिल्म 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' की टीजर रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैन नूर के परिवारवालों को आर्थिक सहायता देने का भी वादा किया है।
 
गीता आर्ट्स ने ट्वीट कर बताया कि एक फैन की मौत परिवार के सदस्य को खोने जैसा है। नूर भाई हमारे परिवार की तरह थे। इस दुखद मौके पर किसी भी तरह की घोषणा करना हमें ठीक नहीं लग रहा है। हालांकि टीम ने बाद में जानकारी देने का आश्वासन भी दिया। 
वहीं नूर को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए राम चरण ने लिखा, 'फैंस परिवार होते हैं। नूर जी पूरी तरह से सकारात्मकता से भरे हुए इंसान थे और दूसरे की मदद करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया था।'

कई टॉलीवुड फैंस ने भी सोशल मीडिया पर नूर मोहम्मद के निधन पर शोक जताते हुए उनकी साउथ सितारों के साथ वाली तस्वीरें शेयर की।




ये भी पढ़ें
यो यो हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में झूमते हुए 2020 का स्वागत करने के लिए हो जाइए तैयार