1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone speaks sunny deol popular dialogue dhai kilo ka hath
Written By

जब सनी लियोनी ने बोला सनी देओल का फेमस डायलॉग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी फिल्मों के अलावा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में सनी लियोनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सनी देओल का फेमस डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी एक इवेंट में पहुंची थीं। तभी इवेंट के होस्ट ने वहां सनी लियोनी से सनी देओल के फेमस डायलॉग को बोलने के लिए कहा।

तब सनी लियोनी ने फिल्म 'दामिनी' के फेमस डायलॉग 'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है' बोला तो वहां भीड़ ठहाके लगाकर हंस पड़ी।
 
सनी लियोनी पिछली बार टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला होस्ट करती दिखाई दी थीं। जल्द ही वह फिल्म 'वीरमादेवी' से तमिल फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रही हैं जिसमें उनके साथ नवदीप लीड रोल में होंगे। सनी की यह फिल्म तमिल के अलावा हिन्दी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
करवा चौथ पर अमिताभ बच्चन ने जया संग शेयर की खास तस्वीर