मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan revealed wife jaya number saved by this name in mobile
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (17:32 IST)

अमिताभ बच्चन ने मोबाइल फोन में इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी जया का नंबर

अमिताभ बच्चन ने मोबाइल फोन में इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी जया का नंबर - amitabh bachchan revealed wife jaya number saved by this name in mobile
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो के दौरान अमिताभ अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्सें भी शेयर करते हैं।

 
इस शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया। इसपर अमिताभ ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी जया का नंबर अपने मोबाइल फोन में किस नाम से सेव किया है। हालांकि यह किस्सा केबीसी 11 के दौरान का है।
 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने भी पत्नी जया बच्चन का नाम जेबी के नाम से सेव कर रखा है। लेकिन उन्होंने इसे बदलने की बात भी कही। बिग बी ने कहा था कि वो जया बच्चन का नाम सुनती हो कर देंगे।
 
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने साल 1973 में शादी की थी और इस जोड़ी ने ख़ूब नाम कमाया है।
 
ये भी पढ़ें
'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित होंगे रजनीकांत, एक्टर ने जाहिर की खुशी