• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yeh hai mohabbatein fame shireen mirza marries boyfriend hassan sartaj
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (16:07 IST)

'ये हैं मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने बॉयफ्रेंड संग किया निकाह

'ये हैं मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने बॉयफ्रेंड संग किया निकाह - yeh hai mohabbatein fame shireen mirza marries boyfriend hassan sartaj
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा शादी के बंधन में बंध गई हैं। शिरीन ने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज संग 23 अक्टूबर को निकाह रचाया है।

 
शिरीन और हसन ने जयपुर में अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में निकाह रचाया। शिरीन और हसन की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 
 
शिरीन दुल्हन के लिबाज में बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना था वहीं हसन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे थे।
 
शिरीन और हसन की शादी में ये हैं मोहब्बतें के स्टार दिव्यांका त्रिपाठी, अली गोनी, कृष्णा मुखर्जी भी शामिल हुए। शिरीन बीते एक साल से हसन को डेट कर रही थीं।
 
ये भी पढ़ें
करवा चौथ का उपहार