बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सलमान खान पहुंचे मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में, बढ़ाई पार्टी की रौनक
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अपनी दरियादिली के लिए जाना जाता है। वह अपने रिश्ते बखूबी निभाते है। सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके बावजूद वह अपने मेकअप आर्टिस्ट राजू के बेटे की शादी में पहुंचे।
सलमान खान ने 12 दिसंबर की शाम को अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे गौरव नाग और हर्षा भांभानी की शादी को अटेंड करके सभी को हैरान कर दिया। शादी मुंबई में आयोजित की गई थी जिसके लिए उनके मेकअप आर्टिस्ट ने खासतौर पर उन्हें न्योता दिया था।
इस खास मौके पर सलमान ने स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस मौके पर सलमान ने काले रंग की शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी हुई थी।
वेन्यू पर सलमान को रिसीव करने के लिए काफी लोग मौजूद थे और साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स भी तैनात थे। पार्टी मे सलमान के आते अलग ही रौनक देखने को मिली।
फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही 'दबंग 3' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और साईं मांजरेकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।