बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सारा ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है।
Warmest birthday wishes and regards to the Honble Union Home Minister @AmitShah ji.
— Sara Ali Khan (@SaraAliKhan) October 22, 2021
सारा ने 22 अक्टूबर को ट्विटर के माध्यम से एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'माननीय केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Sara Ali Khan was marked safe after this tweet. https://t.co/mktKPGzio2
— Azhar (@azharparvaiz_) October 22, 2021
Le amit shah https://t.co/X3LyS3Nbcz pic.twitter.com/RReOVKnnKs
— Mir Waseem (@_vassu) October 22, 2021
सारा के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सारा के इस ट्वीट को यूजर्स ड्रग्स कनेक्शन से जोड़ रहे हैं। बीते कुछ समय स बॉलीवुड के कई सेलेब्स एनसीबी के निशाने पर है। सारा से भी एनसीबी की टीम पूछताछ कर चुकी है।
You are marked safe https://t.co/LIa9JOIhLl
— अग्रवाल (@kailashctc) October 22, 2021
Sara after this tweet :- Ab NCB ka dar khatm #NCBDrugCrackdown #NCBJoltsBollywood #AryanKhanDrugCase https://t.co/vZaUIBV5yt
— Shubham Rai (@rai_shubham03) October 22, 2021
यूजर्स का कहना है कि वह गृह मंत्री को मस्का मार रही हैं। एक यूजर ने लिखा, सारा का नाम रेड वाली लिस्ट से काट दो। एक अन्य ने लिखा, इसको लग रहा है कि यह ट्वीट करने से नार्कोटिक्स इसे पकड़ेगी नहीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। वह जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखेंगी।