गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sara Ali Khan, Tiger Shroff, Heropanti 2, Tara Sutharia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (11:38 IST)

सारा अली खान के हाथ से टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 इस वजह से फिसली!

सारा अली खान
टाइगर श्रॉफ को लेकर हीरोपंती 2 बनाने की घोषणा की जा चुकी है और हीरोइन के रूप में तारा सुतारिया के नाम पर मुहर लग चुकी है, लेकिन तारा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। सारा अली खान को बतौर हीरोइन चुन लिया गया था, लेकिन ऐन मौके पर उनके हाथों से यह फिल्म फिसल गई। 
 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- 'सारा अली खान ने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है, इसलिए हीरोपंती 2 के मेकर्स ने हीरोपंती 2 में सारा को चुनने का फैसला लिया। टाइगर और सारा पहली बार साथ काम करने जा रहे थे। सारा से बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी थी।' 


 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सूत्र ने कहा- 'इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में जांच सेलिब्रिटीज़ द्वारा ड्रग्स लेने तक जा पहुंची। कई सितारों से पूछताछ की गई जिसमें सारा का नाम भी शामिल है। सारा के नाम को लेकर विवाद न हो इसलिए तारा को लेने का इरादा छोड़ दिया गया और तारा की फिल्म में एंट्री हो गई।' 


 
सारा को क्लीन चिट मिल गई है, इसके बावजूद यह फिल्म उनके हाथ से छूट गई है। हीरोपंती 2 की शूटिंग जल्दी ही यूएई में शुरू होने वाली है और टाइगर-तारा साथ में शूटिंग करने वाले हैं। दूसरी ओर सारा की कुली नं. 1 अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़, दिखाया बेबी बम्प