रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan talks about gulab jamun with aishwarya rai bachchan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (18:05 IST)

ठंडे बस्ते में पड़ी 'गुलाब जामुन' को लेकर अभिषेक बच्चन ने कही यह बात, पत्नी ऐश्वर्या राय संग आने वाले थे नजर

ठंडे बस्ते में पड़ी 'गुलाब जामुन' को लेकर अभिषेक बच्चन ने कही यह बात, पत्नी ऐश्वर्या राय संग आने वाले थे नजर - abhishek bachchan talks about gulab jamun with aishwarya rai bachchan
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल में से एक कहा जाता है। दोनों को कई फिल्मों में साथ देखा जा चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। अब लंबे वक्त से दोनों अपनी आगामी फिल्म 'गुलाब जामुन' को लेकर चर्चा में हैं।

 
इस फिल्म को अनुराग कश्यप निर्देशित करने वाले थे। हाल ही में इस फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन ने खुलकर बात की है। 'गुलाब जामुन' की चर्चा 2018 की शुरुआत से होनी शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही खबर आई थी अभिषेक और ऐश्वर्या ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। दरअसल, फिल्म की घोषणा के समय दोनों ही इसके लिए बेहद उत्साहित थे, लेकिन दोनों ही स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते थे, जिसके बाद दोनों फिल्म से बाहर हो गए। 

 
अभिषेक बच्चन ने कहा, मुझे नहीं पता इस प्रोजेक्ट के साथ क्या हो रहा है। फिल्म 'मनमर्जियां' में मैंने अनुराग कश्यप के साथ अच्छा समय बिताया है। मुझे उस फिल्म पर गर्व है। मैं उनके साथ दोबारा काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
 
पत्नी ऐश्वर्या को लेकर अभिषेक ने कहा, उनके साथ काम करना हमेशा खुशी देता है। हम जब भी साथ में काम करते हैं वह मुझे बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करती हैं। मुझे उम्मीद है हम जल्द ही किसी फिल्म में साथ कास्ट होंगे।
 
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक आठ फिल्मों कुछ न कहो, गुरु, बंटी और बबली, उमराव जान, धूम 2, ढाई अक्षर प्रेम के, रावण और सरकार राज में साथ नजर आ चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
कुकर में कितनी सिटी लगाऊं : आज का धमाकेदार जोक