मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kbc 15 year old priya kour aspires to become an ias officer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (15:38 IST)

केबीसी : 15 साल की प्रिया कौर बनना चाहती हैं आईएएस, बड़ी रकम जीतने पर गरीबों और दिव्यांगों की करेंगी सहायता

केबीसी : 15 साल की प्रिया कौर बनना चाहती हैं आईएएस, बड़ी रकम जीतने पर गरीबों और दिव्यांगों की करेंगी सहायता - kbc 15 year old priya kour aspires to become an ias officer
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12' में 14 दिसंबर से स्टूडेंट्स स्पेशल वीक दिखाया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए 8 प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलने के लिए प्रतियोगिता करेंगे। 

 
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म वेदांतु के सहयोग से चुने गए इन होनहार विद्यार्थियों को अपने ज्ञान की शक्ति का इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। इन्हीं में से एक हैं प्रिया कौर, जो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं। वो 15 साल की हैं और पढ़ने में बहुत होशियार हैं। 
 
प्रिया कौर मदर टेरेसा को अपनी प्रेरणा मानती हैं और उन्हीं की राह पर चलना चाहती हैं। प्रिया इस बात का प्रतीक हैं कि आपको अपने भविष्य की कल्पना किस तरह से करनी चाहिए। इतनी कम उम्र में उनके इरादे पक्के हैं और वे दृढ़ संकल्प के साथ समाज में बदलाव लाना चाहती हैं।
 
यदि वो बड़ी रकम जीतती हैं तो वो अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने में मदद करना चाहेंगी। इसके अलावा वो जरूरतमंदों, गरीबों और दिव्यांगों की सहायता करने वाली संस्थाओं को दान देना चाहती हैं।
 
ये भी पढ़ें
इंडियन आइडल 2020 के ग्रैंड प्रीमियर पर कंटेस्टेंट सायली के साथ झूमे नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण