रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urmila matondkar instagram account hacked actress complains in cyber cell
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (17:00 IST)

उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत - urmila matondkar instagram account hacked actress complains in cyber cell
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आती रहती है। अब एक्ट्रेस और राजनेता उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया। उन्‍होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल में दर्ज करवाई है। उर्मिला ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस को दी।
 
 
उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया। पहले वो आपको डायरेक्ट मेसेज (DM) करते हैं फिर कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के लिए कहते हैं। इसके बाद अकाउंट वेरिफाई कर देते हैं और फिर अकाउंट हैक हो जाता है। ऐसा सच में हो रहा है???'
 
उर्मिला ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने ट्वीट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे डीसीपी रश्मि करणदिकर के पास शिकायत दर्ज करवा रही हैं। 
 
उर्मिला ने ट्वीट कर कहा, 'साइबर क्राइम ऐसी चीज नहीं है जिसे महिलाएं हल्के में लें। मैं भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने की FIR दर्ज करवाने गई और प्रभावशाली डीसीपी साइबर क्राइम (मुंबई पुलिस) रश्मि करणदिकर से मिली। रश्मि ने मुझे इस मुद्दे के बारे में कई सारी बातें बताईं। आगे से इन सब बातों को फॉलो करूंगी।
 
उर्मिला मातोंडकर पहली ऐसी सिलेब्रिटी नहीं हैं जिनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले सुष्मिता सेन की बेटी रेनी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो चुका है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी।
 
ये भी पढ़ें
Forbes 2020 : अक्षय कुमार बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर