मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan met south superstar vijay deverkonda for the first time
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (18:03 IST)

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा से पहली बार मिलीं सारा अली खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Vijay Devarkonda
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। विजय प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म लाइगर से अनन्या पांडे संग अपना डेब्यू कर रहे हैं। इसी बीच विजय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं।

 
हाल ही में सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में विजय देवरकोंडा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ ही सारा ने इसे एक 'फैन मोमेंट' बताया। तस्वीर में विजय ने ग्रे कलर का टी-शर्ट पहन रखा है, जबकि सारा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
 
फिल्म अर्जुन रेड्डी से विजय को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली जिसके बाद वह हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री को तैयार है। विजय की फिल्म 'लाइगर' 9 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाली है, जबकि सारा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' में अभिनेता वरुण धवन संग नजर आई थीं।
 
सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी। फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और निम्रत कौर हैं। इसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। हिमांशु खुराना द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है।
 
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट, बोले- हर दिन, हर जगह...