वैलेंटाइन डे पर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट, बोले- हर दिन, हर जगह...
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन शादी के बाद पत्नी नताशा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों ने 24 जनवरी को मुंबई के अलीबाग में सात फेरे लिए थे। वरुण धवन ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर एक तस्वीर शेयर करके पत्नी नताशा के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा है।
तस्वीर में वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल को हग करते नजर आ ऱहे हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखकर स्माइल कर रहे हैं। वरुण ने सिल्वर कलर का जैकेट पहन रखा है वहीं नताशा ग्रे लॉन्ग कोट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। दोनों की यह तस्वीर शादी से पहले एक वेकेशन की दौरान की है।
वरुण धवन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हर दिन, हर जगह।' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किया है।
फैंस वरुण और नताशा की इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि वरुण धवन ने करीना कपूर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नताशा दलाल से पहली बार छठी कक्षा में प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने रहे और उन्हें हां कहने से पहने नताशा तीन बार ना भी कह चुकी है। हालांकि उन्होंने नताशा को प्यार करना नहीं छोड़ा।
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की करें तो पिछली बार वह फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आए थे। फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान लीड रोल में थीं। अब वरुण धवन फिल्म जुग-जुग जियो में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर व अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।