• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt denies reports of being injured on the film kd the devil set
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (13:20 IST)

शूटिंग सेट पर घायल होने की खबरों पर संजय दत्त ने दी सफाई, बोले- मैं ठीक और स्वस्थ हूं

शूटिंग सेट पर घायल होने की खबरों पर संजय दत्त ने दी सफाई, बोले- मैं ठीक और स्वस्थ हूं | sanjay dutt denies reports of being injured on the film kd the devil set
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के आस-पास के ‍इलाकों में कन्नड़ फिल्म 'केडी : द डेविल' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त चोटिल हो गए। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने लगे। 

 
वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन खबरों पर संजय दत्त ने रिएक्ट किया है। उन्होंने एक ट्वीट करके अपने चोटिल होने की खबरों का खंडन किया है।  
 
संजय दत्त ने लिखा, 'मेरे चोटिल होने की खबरें आ रही हैं। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि वो खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। ईश्वर की कृपा से मैं ठीक और स्वस्थ हूं। मैं फिल्म केडी की शूटिंग कर रहा हूं और मेरे सीन्स को फिल्माते समय टीम ज्यादा सावधानी बरत रही है। मुझसे संपर्क करने और चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
 
संजय दत्त के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। बता दें कि 'केडी : द डेविल' में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी दिखेंगी।
 
फिल्म 'केडी : द डेविल' को प्रेम निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में साउथ एक्टर ध्रुव सरजा लीड रोल में हंै। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' का धमाकेदार टीजर आया सामने, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म