• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khans film bajrangi bhaijaan completes 9 years marks release bts video
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (12:21 IST)

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की 9वीं एनिवर्सरी, मेकर्स ने जारी किया BTS वीडियो

salman khans film bajrangi bhaijaan completes 9 years marks release bts video - salman khans film bajrangi bhaijaan completes 9 years marks release bts video
movie bajrangi bhaijaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो रिलीज किया है। 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा पसंदीदा और सफल प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसे क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई है।
 
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 'बजरंगी भाईजान' ने अपने दिल को छू लेने वाली कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस से दुनिया भर के लोगों के दिलों को जीता है। यह फिल्म पवन (सलमान खान) की कहानी बताती है जो एक हनुमान भक्त है। वह एक सफर पर निकलता है ताकि एक बेजुबान पाकिस्तानी लड़की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके परिवार के पास वापस पहुंचा सके, जो बॉर्डर के उस पार रहता है। 
 
फिल्म में मौजूद प्यार, दयालुपना और सीमाओं से परे कनेक्शंस की दिल छू लेने वाली कहानी ने दर्शकों को छुआ है और इसी वजह से इसे खूब सारी तारीफें मिली हैं। 'बजरंगी भाईजान' के नौ साल के सफ़र को याद करते हुए, मेकर्स ने एक BTS वीडियो रिलीज किया है। यह वीडियो दोस्ती और इस ख़ास फ़िल्म को बनाने में लगी मेहनत को दर्शाता है। 
 
जब ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी, तब इसे फैंस से खूब प्यार मिला, इतना ही नहीं इसकी कहानी और परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स से भी इसे सराहना मिली थी। सलमान खान के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दम को दिखाते हुए ‘बजरंगी भाईजान’ 2015 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक बन गई। 
 
प्रीतम द्वारा कंपोज इसके खूबसूरत म्यूजिक ने फ़िल्म की सफलता को और बढ़ावा दिया, और इसकी अपील का अहम हिस्सा बन गया। सलमान खान के करियर की तरक्की के साथ-साथ ‘बजरंगी भाईजान’ की चमक भी जारी है, न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता के लिए बल्कि दुनिया भर के दर्शकों पर इसके स्थायी प्रभाव के लिए भी। ऐसे में फिल्म की 9वीं एनिवर्सरी का जश्न हमें मानवता और करुणा के बारे में इस टाइमलेस कहानी के जादू का एहसास कराता है।