गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कैटरीना कैफ
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (11:39 IST)

कैटरीना कैफ को बंद कमरे में KISS कर रहे थे गुलशन ग्रोवर तभी पहुंच गए अमिताभ बच्चन

Katrina Kaif को बंद कमरे में Kiss कर रहे थे Gulshan Grover तभी पहुंच गए Amitabh Bachchan | कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म बूम से की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और फिल्म समीक्षकों ने तो इसे बकवास करार दिया। 
 
इस फिल्म में गुलशन और कैटरीना कैफ के बीच लिपलॉक का सीन था। फिल्म के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को कहा कि उन्हें गुलशन की कॉलर पकड़कर किस करना है तो गुलशन घबरा गए। 

गुलशन ने एक इंटरव्यू में बताया था मैं फिल्म 'बूम' में किस सीन की शूटिंग के दौरान बहुत घबराया हुआ था। मैंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ इस सीन की प्रेक्टिस की थी। 

जब हम बंद कमरे में इस सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी वहां पर अमिताभ बच्चन आ गए। उन्होंने सब कुछ देखा और हम उनको देख परेशान हो गए। इसके बाद तो मेरे हाल और बेहाल हो गए।

गुलशन के मुताबिक यह उनके करियर का सबसे कठिन सीन था। इस सीन को शूट करने में दो घंटे लग गए। दुबई के एक होटल में इस सीन को फिल्माया था। 
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ का असली नाम? बेहद दिलचस्प है नाम बदलने की कहानी