शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan to wrap up the schedule of antim the final truth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (16:13 IST)

सलमान खान ने पूरी की 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग, आयुष शर्मा के साथ शूट किया स्पेशल गाना

सलमान खान ने पूरी की 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग, आयुष शर्मा के साथ शूट किया स्पेशल गाना - salman khan to wrap up the schedule of antim the final truth
लॉकडाउन के बाद से सलमान खान अपनी दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। पहले उन्होंने फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की बची हुई शूटिंग को पूरी किया। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसके बाद अब सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग भी खत्म कर ली है।

 
जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था तभी से इसे फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। फिल्म में सलमान खान जहां पंजाबी लुक में दिखाई देंगे वहीं फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने भी जबरदस्त बॉडी बना ली है। ऐसे में अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी दिन सलमान खान ने इसका एक खास गाना शूट किया है।
 
खबरों के मुताबिक सलमान खान और आयुष शर्मा ने मड आईलैंड में गाने की शूटिंग पूरी की। इस गाने का नाम है 'भाई का बर्थडे।' जिस पर सलमान और आयुष ने जमकर डांस किया है। इस गाने को पुरानी फिल्म मुलशी पैटर्न के गाने 'अरारारा खतरनाक' का काउंटर पार्ट माना जा रहा है।
 
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में आयुष शर्मा एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देने जा रहे हैं। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी नजर आने जा रही हैं। वहीं प्रज्ञा जैसवाल की भी फिल्म में एंट्री करने की खबरें हैं।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राखी सावंत और निक्की तंबोली में मेकअप को लेकर हुई जमकर लड़ाई, देखिए प्रोमो