शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the family man 2 release date pushed ahead makers said fans have to wait till summer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (15:23 IST)

'द फैमिली मैन 2' की रिलीज को लेकर आई नई अपडेट, फैंस को करना होगा इंतजार

'द फैमिली मैन 2' की रिलीज को लेकर आई नई अपडेट, फैंस को करना होगा इंतजार - the family man 2 release date pushed ahead makers said fans have to wait till summer
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज़ की एक नई तारीख आ गई है।

 
द फैमिली मैन 2 के मेकर्स राज और डीके ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि यह सीरीज इस गर्मी में रिलीज होगी। मेकर्स ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, हम जानते हैं कि आप द फैमिली मैन के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम वास्तव में इस प्यार के आभारी है। हमारे पास आपके लिए एक अपडेट है। 
 
उन्होंने लिखा, फैमिली मैन सीजन 2 का प्रीमियर इस गर्मी अमेज़न प्राइम पर होगा। हम आपके लिए एक दमदार सीजन पेश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। और हमें पूरा यकीन है कि आप इसे पसंद करेंगे। इसे आपके पास लाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
 
वही, शो का टीजर वीडियो इंटेंस है जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। पहले सीजन के अंत में क्लिफहैंगर सीन आज भी लोगों के दिमाग में ताजा है और दर्शक तभी से इंतज़ार कर रहे हैं। यह सीरीज़ पहले कभी नहीं देखी स्टोरीलाइन से लैस होगी, जहां एक फैमिली मैन मिशन पर है। पहले सीज़न की कहानी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था जो दर्शकों को अपनी सीट के किनारे पर रखने में कामयाब रही थी।
 
शो के नए सीज़न में मनोज बाजपेयी फिर से अपने किरदार श्रीकांत तिवारी को दोहराते हुए दिखाई देंगे, जिसमें सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी और सीमा बिस्वास निर्णायक भूमिका में होंगे।
 
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं जैकलीन फर्नांडिस, बोलीं- मेरा सपना सच हो गया