शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zee5 and alt balaji announces new medical thriller lsd love scandal and doctor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (15:06 IST)

जी5 लेकर आ रहा मेडिकल थ्रिलर 'एलएसडी लव स्कैंडल और डॉक्टर्स', कत्ल के इल्जाम में फंसेंगे मेडिकल इंटर्न्स

जी5 लेकर आ रहा मेडिकल थ्रिलर 'एलएसडी लव स्कैंडल और डॉक्टर्स', कत्ल के इल्जाम में फंसेंगे मेडिकल इंटर्न्स - zee5 and alt balaji announces new medical thriller lsd love scandal and doctor
शो एलएसडी लव स्कैंडल और डॉक्टर्स उस दिन से चर्चामें है, जिस दिन से शो की लांचिंग की घोषणा हुई है। शो की चर्चा होने की वजह इस शो का हिस्सा बने शानदार कलाकार और इसका मर्डर मिस्ट्री जॉनर होना है। जब से प्री टीजर, टीजर और फिर ट्रेलर जारी हुआ, उस वक़्त से इसकी काफी चर्चाएं होने लगी। और अब यह शो अंतत: ऑल्ट बालाजी और जी5 पर लांच होने जा रहा है।

 
एलएसडी लव स्कैंडल और डॉक्टर्स पांच मेडिकल इंटर्न्स की कहानी है, जो एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं और एक दूसरे को नीचे गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मेडिकल क्षेत्र में किस तरह की प्रतिस्पर्धा होती है, हमें यहां यह भी देखने को मिलेगा। लेकिन इन सबकी जिंदगी में एक बड़ा तूफ़ान आता है और इनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है, जब ये सभी एक मर्डर में फंस जाते हैं, अब सवाल यह उठता है कि क्या इनकी वजह से मर्डर हुआ, क्या ये मर्डर में शामिल थे। 
 
ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। आखिर इसके पीछे कौन है? ऐसा क्यों हुआ? क्या यह किसी एक खास परिस्थिति के कारण सही था। इन सवालों के जवाब तभी मिलेंगे, जब आप यह शो देखेंगे। किस तरह ये सारे इंटर्न्स इस घटना का सामना करते हैं, वे क्या स्टेप लेते हैं, वे खुद को कैसे इस प्रॉब्लम से बाहर निकालते हैं, ऐसे में उनके साथ जो लोग हैं, जिनसे वे प्यार करते हैं, क्या वह सही हैं, ये क्या रास्ते चुनते हैं, यह सब देखना इस शो में बेहद दिलचस्प रहेगा।
 
KMRC दिल्ली के जाने माने प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में से एक है। पूरी कहानी इसी अस्पताल की चार दीवारी के इर्द-गिर्द घटती है। शो में जबरदस्त ट्विस्ट या विडंबना यह है कि एक हॉस्पिटल जहां लोगों की जान बचाई जाती है, जहां लोग अपनी जान बचाने जाते हैं, वहीं एक मर्डर होता है।
 
बता दें कि शो में राहुल देव चीफ डॉक्टर राणा के किरदार में हैं, वह एक कार्डियो सृजन हैं। हालांकि उनके बारे में एक अफवाह भी होती है। मगर उनका बेटा उनकी पूजा करता है। तान्या सचदेव सारा के किरदार में हैं, जो एक ऐसी इंटर्न की भूमिका में हैं, जो कुछ उसे हासिल करना है, उसे पाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। तान्या का किरदार सारा बहुत ही रियल, नए जोश से भरा किरदार है।
 
कार्तिक का किरदार ईशान ए खुराना निभा रहे हैं, जो कि डॉ. राणा के बेटे हैं और चित्रा के भाई हैं। विक, कार्तिक के बेस्ट फ्रेंड हैं और ये किरदार सिद्धार्थ मेनन निभा रहे हैं। रहीम, जिसके पति का मर्डर होता है, उसका किरदार सृष्टि गांगुली ऋणदानी निभा रही हैं। तविष का किरदार, जो कि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है और इस मर्डर केस की जांच करता है, यह किरदार कोरियोग्राफर टर्न्ड एक्टर पुनीत जे पाठक निभा रहे हैं। 
 
तविष ही इस शो में केवल एक मात्र किरदार हैं, जो कि नॉन मेडिकल किरदार है। लेकिन इस मर्डर इन्वेस्टिगेशन में वह एक अहम भूमिका निभाते हैं। यह शो पूरी तरह से युवाओं पर आधारित मर्डर मिस्ट्री हैं, जिसमें हर बार शक की सुई हर किसी पर जाती है, तो आखिर असली हत्यारा कौन है। दर्शकों को यह जानने के लिए यह शो देखना होगा। हर एपिसोड में दर्शकों को अलग ही राज खुलता नजर आएगा।
 
पुनीत जे पाठक ने कहा, ये मेरे लिए मेरा ओटीटी डेब्यू है, और मैंने इसके अलावा कोई और शो नहीं चुना है, यही मेरा पहला शो है। मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, पहले, यह उन सबसे अलग है, मैं पहली बार किसी सीरियस किरदार में हूं और पुलिस की भूमिका में हूं। मेरे लिए यह पूरी तरह से लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है, मुझे अब बेसब्री से दर्शकों के रिस्पॉन्स एक इंतजार है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं और अगले सीजन में भी इसका हिस्सा बनना चाहूंगा।
 
डॉक्टर राणा का किरदार निभा रहे राहुल देव ने इस बारे में कहा, यंग टैलेंट के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। हमने शूटिंग के दौरान और कैमरे के पीछे भी खूब मस्ती की। कहानी के बारे में बात करूं तो इस कहानी में कई अलग अलग लेयर्स या परत हैं, जिस पर कई रिश्ते टिके हैं और ये रिश्ते प्रभावित भी होते हैं, इस मिस्ट्री में एक दूसरे के प्रति प्रतिस्पर्धा भी एक बड़ा कारक होगा, जिस से कहानी नया रूप लेगी। यह पहली बार है, जब मैं एक डॉक्टर की भूमिका में हूं। डॉ राणा, जो कि कॉलेज का एक डीन भी है और इस सीरीज में वह बेहद अहम भूमिका में है।
 
ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 द्वारा निर्मित इस शो का निर्देशक सात्विक मोहंती और प्रेया हिरजी ने किया है, 15 एपिसोड्स के इस शो को ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 के एप पर देख सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
'द फैमिली मैन 2' की रिलीज को लेकर आई नई अपडेट, फैंस को करना होगा इंतजार