गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sooraj Barjatya, Latest Bollywood News in Hindi
Written By

चार हिट बनाने वाले निर्देशक के साथ सलमान खान करेंगे पांचवीं फिल्म

चार हिट बनाने वाले निर्देशक के साथ सलमान खान करेंगे पांचवीं फिल्म - Salman Khan, Sooraj Barjatya, Latest Bollywood News in Hindi
सलमान खान को फिल्मों में बतौर हीरो के रूप में पेश करने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या हैं जिन्होंने मैंने प्यार किया बनाई थी। इसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और सफलता के शिखर पर जा बैठे। 
 
सूरज और सलमान ने इसके बाद हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया। सभी फिल्में सफल रहीं। अब सलमान और सूरज पांचवीं फिल्म साथ करने वाले हैं। 
 
सूरज का कहना है कि सलमान को उन्होंने एक स्टोरी आइडिया सुनाया है जो सलमान को पसंद आया है। उसी स्टोरी आइएिए पर वे स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। 
 
सूरज का कहना है कि वैसे भी सलमान हमेशा उनके लिए काम करने के लिए तैयार रहते हैं। सलमान भी कहते हैं कि जब भी सूरज कहेंगे वे सेट पर हाजिर हो जाएंगे। 
 
चर्चा है कि सलमान को लेकर सूरज एक्शन मूवी बनाएंगे, लेकिन सूरज का कहना है कि यह बात गलत है। वे पारिवारिक फिल्म बनाएंगे और ये उसी तरह की फिल्म होगी जिसके लिए राजश्री प्रोडक्शन जाना जाता है। इसमें भरपूर इमोशन और ड्रामा होगा। 
 
फिलहाल सूरज अपने बेटे अवनिश की पहली फिल्म 'हम चार' की रिलीज में लगे हुए हैं। अवनिश ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सूरज अपनी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देंगे। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा के कारण कैटरीना कैफ के हाथ से निकली स्ट्रीट डांसर!