शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan ex girlfriend somy ali reveals actor didnt know bishnoi community worships the black buck
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (11:57 IST)

सलमान खान को नहीं पता था काले हिरण को पूजता है बिश्नोई समाज, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- लॉरेंस से मांगूंगी माफी

Black Buck Case
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी रही है। बीते दिनों लॉरेंस गैंग ने सलमान के करीबी दोस्त एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी थी। इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा काफी टाइट कर दी गई है।
 
लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से दुश्मनी की वजह काला हिरण केस को माना जाता है। दरअसल, 1998 में सलमान खान फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। इस दौरान सलमान खान के साथ फिल्म के अन्य स्टार का नाम काला हिरण के शिकार में सामने आया था। 
 
बिश्नोई समाज काला हिरण को भगवान की तरह मानता है। वहीं लॉरेंस भी बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वहीं अब सलमान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने दावा किया कि सलमान नहीं जानते थे कि ब्लैक बक को पूजा जाता है, बिश्नोई समाज के लिए वो हिरण पूजनीय है। 
 
आजतक संग बातचीत करते हुए सोमी अली ने कहा, सलमान उस चीज के लिए माफी क्यों मांगेंगे जिस चीज के बारे में उन्हें पता ही नहीं था। इसका कोई लॉजिक ही नहीं है। लोग कहते हैं कि सलमान बहुत घमंडी हैं और उनकी एक रेप्युटेशन है। आज मेरा उनसे या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस ये नहीं चाहती हूं कि किसी भी स्टार की हत्या हो। 
 
सोमी ने कहा, जब सलमान को पता ही नहीं था कि ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता है। मैं लॉरेंस से बात करना चाहती हूं। मैं बिश्नोई से बात करना चाहती हूं क्योंकि वो 5 साल का था जब ये हुाअ था। उसे समझाने की जरूरत है। आप किसी बच्चे के दिमाग में ये डालोंगे कि सलमान ने तुम्हारे भगवान को मार डाल तो वो क्या समझेगा। वो अब 33 साल का है। उसे बैठ कर समझाने की जरूरत है। समलान क्यों माफी मांगेगा जब उसने कुछ किया ही नहीं। 
 
सोमी ने बताया कि मैं कई बार आउटडोर शूटिंग के दौरान सलमान के साथ शिकार पर गई हूं। 1998 की शूटिंग के दौरान वो मुझे साथ नहीं ले गए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि 'तुम जानबूझकर जोर से शिकार करोगी और जानवर भागने लगेंगे। मुझे खेल के तौर पर शिकार करना पसंद नहीं है। एक बार मैं नहीं गई, तो उसने जानवर को पकड़ लिया।
 
सोमी ने कहा, मैं जब नवंबर में वेकेशन पर भारत आऊंगी तो मैं चाहूंगी कि देवेंद्र जो बिश्नोई गैंग के लीडर है उनसे बात करूं। मैं लॉरेंस से सलमान के नाम पर उससे माफी मांगूगी। सलमान ने मुझसे कहा था कि वो नहीं जानते थे कि ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता था। वो 80 एकड का लैंड है, वहां बहुत लोग जाते हैं, ऐसा तो है नहीं कि सिर्फ सलमान ही आजतक गए हैं। तो सिर्फ इन्हीं के पीछे क्यों पड़ा है। वो सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है। 
ये भी पढ़ें
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कलाकार आए इंदौर, अपने अनोखे अंदाज में मंच पर मचाया धमाल