रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. seema sajdeh confirms dating ex fiance vikram ahuja after divorce from sohail khan
Last Modified: रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (17:37 IST)

सोहेल खान संग शादी के लिए जिस शख्स संग सीमा सजदेह ने तोड़ी थी सगाई, अब उसी को कर रहीं डेट

seema sajdeh confirms dating ex fiance vikram ahuja after divorce from sohail khan - seema sajdeh confirms dating ex fiance vikram ahuja after divorce from sohail khan
सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' को लेकर सुर्खियां में हैं। शो के पहले एपिसोड़ में सीमा एक्स हसबैंड सोहेल खान संग अपने तलाक के बारे में बात करती नजर आईं।
 
सीमान सजदेह ने बताया कि वह अपनी लाइफ में मूवऑन कर गई हैं। सीरीज के पहले एपिसोड में कथित तौर पर सीमा सजदेह दिल्ली की सोशलाइट कल्याणी साहा चावला के साथ अपने सिंगलहुड के बारे में बात करती हैं, जो शो में नई शामिल हैं। सीमा और कल्याणी अपने-अपने तलाक से गुजरने और इस स्थिति का उनके बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात करती दिखाई दीं।
 
सीमा सचदेह ने खुलासा किया कि सोहेल खान से तलाक के बाद उनकी लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो गई है। सीमा ने खुलासा किया कि वह अब विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। एपिसोड में वह उन्हें अपनी टीम से भी मिलवाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीमा ने सोहेल के लिए ही विक्रम को छोड़ा था।
 
सोहेल से शादी के पहले सीमा सजदेह की विक्रम आहूजा नाम के शख्स से सगाई हुई थी। लेकिन मगर उन्होंने उसे तोड़ दिया था। क्योंकि वह सोहेल खान से शादी करने के लिए अपने घर से भाग गई थीं। सीमा और सोहेल ने 1998 में शादी कर ली थी। शादी के 24 साल बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया था। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के रिबेल स्टार थे शम्मी कपूर, अभिनय की नई शैली की थी विकसित