शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Blackbuck Poaching Case, blackbuck case verdict
Written By

फैसला आने के बाद सलमान खान को लेनी पड़ गई टैबलेट

सलमान खान
सलमान खान कुछ दिन जेल की हवा खा चुके हैं। वहां बिताए हुए दिन का एक-एक पहल उन्हें अच्छी तरह से याद है इसलिए वे जेल जाने से डरते हैं। 
 
5 अप्रैल को जब हिरण वाले मामले में फैसला सुनाया जाना था तो सलमान बेहद तनाव में थे। फैसला सुनते वक्त वे संयमित जरूर थे, लेकिन डरे हुए भी थे। 
 
जैसे ही अदालत ने सलमान को दोषी ठहराया उनका चेहरा पीला पड़ गया। वे चुपचाप खड़े रहे और भावशून्य हो गए। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था। 
 
उन्होंने अपनी बहन अलवीरा की ओर देखा जो हमेशा सलमान के साथ मजबूत दीवार की तरह खड़ी रहीं। भाई की हालत देख वे पानी की बोतल लेकर सलमान के पास पहुंची। पानी पिलाया। 
 
सलमान की आंखें भर आईं। चश्मे चढ़ा कर उन्होंने आंसू छिपाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद उन्होंने अलवीरा को कुछ कहा। अलवीरा ने टैबलेट दी जिसे बिना पानी के सलमान निगल गए।