बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan announces new release date of Sooryavanshi Stars Akshay Kumar and Directed by Rohit Shetty
Written By

अक्षय की सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट घोषित, रोहित ने निभाया सलमान के छोटे भाई का फर्ज

अक्षय की सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट घोषित, रोहित ने निभाया सलमान के छोटे भाई का फर्ज - Salman Khan announces new release date of Sooryavanshi Stars Akshay Kumar and Directed by Rohit Shetty
ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' ईद 2020 को रिलीज करने की बात कह कर सभी को चौंका दिया। 
 
इसी बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर बनने वाली फिल्म 'इंशाल्लाह' को ईद 2020 पर रिलीज करने की घोषणा कर दी। 


 
तभी से यह चर्चा चल रही थी कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को आगे-पीछे करना होगा क्योंकि दो बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीज होने मुश्किल है। आखिरकार ऐसा ही हुआ और सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट सामने आ ही गई। यह फिल्म अब 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी। 


 
मजेदार बात यह है कि सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट सलमान खान ने घोषित की। उन्होंने नई डेट अनाउंस करते हुए ट्वीट किया कि मैं उन्हें (रोहित शेट्टी) अपना छोटा भाई हमेशा से मानता आया हूं और आज उन्होंने यह साबित किया। 
 
यानी कि सलमान की फिल्म के सामने से रोहित ने अपनी फिल्म हटा कर सलमान को खुश कर दिया और छोटे भाई होने का फर्ज भी अदा कर दिया। इसके साथ ही सलमान ने रोहित और उनका खुद का फोटो भी ट्वीट किया है। 
ये भी पढ़ें
Box Office पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' का कैसा रहा पहला सप्ताह?