बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riteish Deshmukh joins Baaghi3Stars Tiger Shroff and Shraddha Kapoor
Written By

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' में इस हीरो की धमाकेदार एंट्री

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' में इस हीरो की धमाकेदार एंट्री - Riteish Deshmukh joins Baaghi3Stars Tiger Shroff and Shraddha Kapoor
टाइगर श्रॉफ अपने छोटे से करियर में ही एक लोकप्रिय सीरिज का हिस्सा बन गए हैं। बागी सीरिज के रूप में उन्होंने दो धमाकेदार फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। एक्शन दृश्य इन फिल्मों की विशेषता है। 
 
बागी 2 के रिलीज होने के पहले ही बागी 3 को बनाने की घोषणा हो चुकी थी। अहमद खान बागी 3 का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म में हीरोइन के रूप में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। 


 
लगातार ये चर्चा चल रही थी कि बागी 3 में एक और हीरो नजर आएगा। अक्षय कुमार जैसे सितारे का नाम भी चर्चाओं में था। आखिरकार ये नाम तय हो ही गया। 
 
रितेश देशमुख 'बागी 3' में नजर आएंगे। उनका रोल भी जोरदार रहेगा। रितेश को इस एक्शन फिल्म में देखने का अलग ही मजा रहेगा क्योंकि ज्यादातर वे हास्य फिल्मों में ही नजर आते हैं। 
 
बागी 3 के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और‍ रितेश के साथ उनकी यह छठी फिल्म है। 
ये भी पढ़ें
10 लाख रुपये में आप खरीद सकते हैं अमिताभ बच्चन की कार