गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan and Katrina Kaif get protection from UAE army for shooting of Bharat
Written By

सलमान और कैटरीना को खतरा, यूएई आर्मी कर रही है सुरक्षा

सलमान और कैटरीना को खतरा, यूएई आर्मी कर रही है सुरक्षा | Salman Khan and Katrina Kaif get protection from UAE army for shooting of Bharat
सलमान खान इन दिनों 'भारत' नामक फिल्म में व्यस्त हैं। अबू धाबी में फिल्म का तीसरा शेड्यूल फिल्माया जा रहा है और 25 दिनों तक शूटिंग चलेगी। 
 
सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई आर्मी सलमान और कैटरीना की सुरक्षा में लगी हुई है।


आखिर इस सुरक्षा देने की वजह क्या है? सलमान और कैटरीना मेज़्याद बॉर्डर पर शूटिंग कर रहे हैं। यहां पर ओमान फोर्स का खासा दबदबा है। इस वजह से यूएई आर्मी को महसूस हुआ कि सलमान और भारत की टीम को खतरा पैदा हो सकता है। 
 
इसे देखते हुए सुरक्षा दी जा रही है। साथ ही सुरक्षा के लिए डोम एजेंसी से ट्रेंड गार्ड भी हायर किए गए हैं जो भारत की यूनिट के हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। 
 
ओड माई फादर का रीमेक 'भारत' नाम से बनाया जा रहा है। अली अब्बास ज़फर इसे निर्देशित कर रहे हैं। अली ने सलमान को लेकर सुलतान और टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ बनाई हैं। 
 
ईद 2019 पर रिलीज होने वाली 'भारत' में सलमान खान, कैटरीना कैफ, वरुण धवन, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही जैसे कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें
हत्या कर सूटकेस में बंद की मॉडल मानसी की लाश, बॉयफ्रेंड सैय्यद गिरफ्तार