सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Arbaaz Khan, Georgia, Malaika
Written By

अरबाज खान की दूसरी शादी से सलमान को क्यों है दिक्कत?

अरबाज खान की दूसरी शादी से सलमान को क्यों है दिक्कत? - Salman Khan, Arbaaz Khan, Georgia, Malaika
बॉलीवुड के दबंग खान के छोटे भाई अरबाज खान तलाक के बाद से ही अपनी नई गर्लफ्रेंड मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ घूमते नजर आते हैं। उनके इस रिश्ते को घरवालों की सहमति भी मिल चुकी हैं। हाल ही में गणेश उत्सव के दौरान जॉर्जिया के पिता भारत आए थे और उन्होंने अरबाज की बहन के घर अपनी बेटी और अरबाज की शादी को लेकर परिवार के बात की थी।
 
वहीं अरबाज खान का परिवार भी इस रिश्ते से बेहद खुश है। अरबाज के बेटे अरहान को कोई आपत्ति नहीं है। वहीं उनकी पूर्व पत्नी मलाइका भी इस रिश्ते से खुश है। लेकिन इस शादी से किसी को कोई दिक्कत है तो वो है अरबाज के बड़े भाई दबंग सलमान खान।


 
खबरो के मुताबिक सलमान भाईजान को अरबाज के इस जल्दी शादी करने का फैसला रास नहीं आ रहा हैं। उन्हे लगता है कि अरबाज का अभी-अभी तलाक हुआ है और उनका बेटा भी बड़ा हो गया है। सलमान के अनुसार अरबाज को दूसरी शादी करने के लिए वक्त लेना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर अरबाज खान जार्जिया को अपनी पत्नी बनाने के लिए एकदम तैयार बैठे है। कहा जा रहा है कि अरबाज की इतनी जल्दी शादी करने की जिद को देखकर सलमान ने घर पर साफ कह दिया है कि अगर अरबाज की शादी होगी तो वह उस शादी में नही आएंगे।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के जोरदार डायलॉग्स