गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tv actor rohit roy gets accused of sexual harassment
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (18:14 IST)

#Metoo टीवी एक्टर रोहित रॉय भी यौन उत्पीड़न का आरोप

#Metoo टीवी एक्टर रोहित रॉय भी यौन उत्पीड़न का आरोप - tv actor rohit roy gets accused of sexual harassment
#Metoo कैंपेन के जरिये कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियां सवालों के घेरे में आ गई है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जाने-माने फिल्म और टीवी एक्टर रोहित रॉय का भी जुड़ गया है। रोहित पर एक महिला से जबरदस्ती करने का आरोप लगा है। महिला ने एक पत्रकार की मदद से रोहित पर इल्जाम को लगाया है।
 
 
महिला ने रोहित पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि जब वो 16 साल की थी तब रोहित ने उनके साथ ऐसा किया। वो उनके साथ जबरदस्ती करते थे। महिला ने बताया कि उस वक्त उनकी पत्नी बगल वाले कमरे में ही रहा करती थी। 
 
महिला का कहना है कि रोहित तब उन्हें अश्लील मैसेज किया करते थे। मुझे स्कूल में नौकरी मिल रही थी, लेकिन उसने मुझे अपने ऑफिस में काम करने के लिए बुलाया पर अच्छा हुआ मैं कभी गई नहीं। 
 
वहीं रोहित रॉय ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गलत ठहराया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं वह शख्‍स ही नहीं हूं, जिसके बारे में यह महिला बात कर रही है। मैंने अपना अकाउंट पूरी तरह चैक किया है, मैंने कभी किसी को कोई गंदे संदेश नहीं भेजे। लेकिन मैं यह जरूर जानना चाहूंगा कि वह इंसान कौन है? आपको पता चले तो मुझे भी बताएं।
ये भी पढ़ें
#Metoo : सिंगर कैलाश खेर पर एक और आरोप, पॉपुलर सिंगर के साथ छेड़खानी!