अमिताभ बच्चन के जोरदार डायलॉग्स
अमिताभ बच्चन की संवाद अदायगी के सभी कायल हैं। अपनी खनकदार आवाज़ के सहारे उन्होंने संवादों को एक अलग ही धार दी है। इसी कारण संवाद लेखकों को उनके लिए संवाद लिखने में मज़ा भी आया है। यहां पेश हैं अमिताभ के कुछ यादगार संवाद जो आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा हैं।