रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pooja Mishra, Salman Khan, Rape, Metoo, Shatrughna Sinha
Written By

#MeToo : अब सलमान खान पर रेप का आरोप

#MeToo : अब सलमान खान पर रेप का आरोप - Pooja Mishra, Salman Khan, Rape, Metoo, Shatrughna Sinha
#MeToo के नाम पर तमाशा भी होने लगा है जिसका असर उन पर भी हो रहा है जिनके साथ वाकई में इस तरह की घटना घटी है। कुछ लोग महज चर्चा में आने के लिए ही इस मूवमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 
एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सलमान और उनके भाइयों ने पूजा के साथ रेप किया। इस बारे में उन्होंने सलमान के पिता सलीम खान को भी बताया, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया। 
 
पूजा मिश्रा यही नहीं रूकी। उनका कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने उन पर काला जादू कर दिया था, जिसके बाद भूत उनके पीछे लग गए।  उनका लेपटॉप और मोबाइल हैक कर क्रिएटिव आइडिए चुरा लिए।
 
पूजा मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है और वे चाहती हैं कि सलमान और शत्रुघ्न उनसे माफी मांगे। वे बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आई थीं। 
 
 
गौरतलब है कि पूजा इसके पहले भी कई बार इस तरह की बातें कर चुकी हैं। लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं। सोशल मीडिया पर उनको लताड़ लगाई गई है। पूजा को झूठी और धोखेबाज कहा गया है। दिमाग का इलाज कराने की सलाह तक दे डाली गई है।