सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Did Not Want to Launch Brother-in-Law Aayush Sharma in Bollywood
Written By

आयुष शर्मा को सलमान खान लांच ही नहीं करना चाहते थे

आयुष शर्मा को सलमान खान लांच ही नहीं करना चाहते थे - Salman Khan Did Not Want to Launch Brother-in-Law Aayush Sharma in Bollywood
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर 'लवरात्रि' फिल्म बनाई जो 5 अक्टोबर को रिलीज होकर फ्लॉप भी हो गई। फिल्म का म्युजिक हिट हुआ और उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। 
 
इस बारे में खुलासा यह हुआ है कि सलमान तो आयुष को लांच ही नहीं करना चाहते थे, लेकिन बहन अर्पिता की जिद के आगे झुकना पड़ा। 
सूत्रों के अनुसार सलमान को आयुष को फिल्म इंडस्ट्री में लाने में कोई रूचि नहीं थी। परंतु आयुष का फिल्मों में एक्टिंग के प्रति रूझान को देखते हुए अर्पिता ने यह बात अपने भाई को बताई और कहा कि वे उसे फिल्मों में पेश करे। 
 
जब अर्पिता ने जिद पकड़ ली तो सलमान के पास फिल्म अनाउंस करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा। वैसे उन्होंने आयुष की फिल्म पर अच्‍छा खासा पैसा खर्च किया। प्रमोशन भी जम कर किया, लेकिन 'लवयात्री' को सफल नहीं बना सके। 
 
अब सुनने में आया है कि सलमान ने 'भारत' से आयुष को जोड़ा है जिसमें वे छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे। 
ये भी पढ़ें
मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म कर कंगना रनौत महाकाल की शरण में, फोटो हुए वायरल