मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut reached the mahakaleshwar temple
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (10:25 IST)

मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म कर कंगना रनौत महाकाल की शरण में, फोटो हुए वायरल

मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म कर कंगना रनौत महाकाल की शरण में, फोटो हुए वायरल - kangana ranaut reached the mahakaleshwar temple
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। कंगना इस फिल्म में झासी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। 
 
 
हाल ही में कंगना इस फिल्म का महेश्वर में शूटिंग शेड्यूल पूरा कर उज्जैन में महाकालेश्वर म‍ंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए गई। जिसकी कुछ तस्वीरें उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
 
मंदिर में कंगना पारंपरिक ड्रेस में नजर आई। उन्होंने सफेद रंग की साड़ी और शॉल में भगवान को जल चढ़ाया। यह तस्वीर कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 
कंगना के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन भी उज्जैन पहुंचे थे। फिल्म मणिकर्णिका में कंगना एक्टिंग ही नहीं बल्कि बचे हुए हिस्से को डायरेक्ट भी कर रही हैं।
 
फिल्म 'मणिकर्णिका' झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। कंगना रनौत के अलावा जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
#Metoo: पति भूषण कुमार के बचाव में आईं दिव्या कुमार, कहा- लोगों ने भगवान कृष्ण पर भी आरोप लगाए थे