मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. divya khosla kumar defends her husband bhushan kumar
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (19:55 IST)

#Metoo: पति भूषण कुमार के बचाव में आईं दिव्या कुमार, कहा- लोगों ने भगवान कृष्ण पर भी आरोप लगाए थे

#Metoo: पति भूषण कुमार के बचाव में आईं दिव्या कुमार, कहा- लोगों ने भगवान कृष्ण पर भी आरोप लगाए थे - divya khosla  kumar defends her husband bhushan kumar
#Metoo कैंपेन के जरिए यौन शोषण के आरोपों में घिरे टी-सीरिज के प्रमुख भूषण कुमार के बचाव में उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार सामने आई हैं। दिव्या ने ट्वीट कर अपने पति का बचाव किया है। 
 
दिव्या ने कहा कि टी-सीरिज आज जिस मुकाम पर है वह मेरे पति की कड़ी मेहनत की बदौलत है। उन्होंने कहा कि लोग तो भगवान कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हो गए थे। हालांकि #Metoo कैंपेन का उद्देश्य समाज से गंदगी हटाना है लेकिन यह दुखद है कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। 
 

ट्विटर पर एक अज्ञात महिला ने आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उनके प्रोडक्शन हाउस की तीन फिल्मों के गीत गाने के बदले उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था। भूषण ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
 
भूषण कुमार ने एक बयान जारी करके कहा कि मैं यह सुनकर आश्चर्यचकित हूं कि आखिर कैसे मीटू अभियान में मेरे नाम को भी खींचा जा रहा है। मेरे उपर लगे आरोप गलत हैं और यह पूरी तरह से झूठे हैं। मैंने हमेशा अपने जीवन में पेशेवर तरीका अपनाया है और सम्मान के साथ काम किया है। ट्वीट को मेरे खिलाफ एक हथियार के दौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि मेरी छवि को खराब किया जा सके।