मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. swati semwal walks out from manikarnika
Written By

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' से एक और एक्ट्रेस हुई बाहर्, आखिर कैसे आगे बढ़ेगी फिल्म?

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' से एक और एक्ट्रेस हुई बाहर्, आखिर कैसे आगे बढ़ेगी फिल्म? - swati semwal walks out from manikarnika
एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' लंबे समय से चर्चा में है। इसमें कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का इंतज़ार जितना फैंस कर रहे हैं उतनी ही मुश्किलें फिल्म के लिए बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में पता चला है कि फिल्म से एक एक्ट्रेस बाहर हो गई हैं। 
 
कंगना के साथ कई बड़े एक्टर्स इस फिल्म से जुड़े हैं और कुछ शूटिंग अब भी बाकी है। पहले खबर थी कि फिल्म में एक्टर सोनू सूद थे जो किसी कारण फिल्म से बाहर हो गए हैं। उन्होंने फिल्म में करीब 45 दिन की शूटिंग की। इसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ी और उन्हें रिप्लेस किता मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब ने। सोनू सूद के बाद अब फिल्म से एक एक्ट्रेस स्वाति सेमवाल के भी बाहर होने की चर्चा चल रही है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में स्वाति ने बताया कि उनका फिल्म में बहुत अहम किरदार थी। लेकिन अब तक उन्हें फिल्म के शेड्युल के बारे कोई खबर नहीं है। स्वाति ने बताया कि मुझे 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर की डेट्स के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन अब तक मुझे प्रोड्यूसर कमल जैन ने बदलाव के बारे में खुद कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए अभी तक मैंने कुछ भी तय नहीं किया है। 
 
स्वाति ने आगे यह भी बताया कि उनका फिल्म में छोटा लेकिन अहम रोल था। साथ ही इफ फिल्म को करने के लिए उनके पास तीन कारण थे जिसमें डायरेक्टर कृष, सोनू सूद और प्रोड्यूसर कमल जैन शामिल हैं। स्वाति ने कहा कि अब इनमें से दो कारण तो रहे नहीं इसलिए मै फिल्म को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही हूं। दर्शकों को बता दें कि स्वाति एक्ट्रेस होने के साथ राइटर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में एक्टिंग का काम किया है। साथ ही स्वाति ने कुछ शॉर्ट फिल्म्स भी डायरेक्ट की हैं। 
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता ने बिना सोचे-समझे सोनाली बेन्द्रे को दे डाली श्रद्धांजलि