शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rubina dilaik to make her bollywood debut with film ardh
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (14:29 IST)

अब बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी रुबीना दिलैक, इस फिल्म में आएंगी नजर

Rubina Dilaik
छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी 'बिग बॉस 14' विनर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अब बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। वह म्यूजिक कंपोजर से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे पलाश मुच्छल की फिल्म में नजर आएंगी।

 
इस फिल्म का नाम 'अर्ध' है। इस फिल्म में रुबीना के साथ एक्टर हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर 2021 में शुरू होगी। 
 
बता दें कि रुबीना दिलैक ने एक्टिंग में आने से पहले 'मिस शिमला 2006' और 'मिस नॉर्थ इंडिया 2008' ब्यूटी पेजेंट जीता था। उन्होंने साल 2008 में टीवी शो 'छोटी बहू' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 
 
रुबीना को टीवी शो 'शक्ति' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इस शो में उन्होंने ने किन्नर का किरदार निभाकर लोगों के दिल जीत लिया था। वह सास बिना ससुराल, जिनी और जूजू, देवों के देव महादेव और पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का किया ऐलान, संकल्प रेड्डी करेंगे निर्देशित