शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana shares his first look from doctor g
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (11:45 IST)

आयुष्मान खुराना ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग, सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक

आयुष्मान खुराना ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग, सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक - ayushmann khurrana shares his first look from doctor g
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वही फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। 

 
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म 'डॉक्टर जी' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस तस्वीर में आयुष्मान खुराना ने सफेट कोट पहना हुआ है और उनके हाथ में किताबें हैं। आखों पर चश्में के साथ वो पूरे डॉक्टर लग रहे हैं। जिस किताब को उन्होने पकड़ा हुआ है उस पर लिखा है स्त्री रोग विशेषज्ञ। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, 'डॉक्टर जी तैयार होकर निकले हैं, अब होगी शूटिंग।' अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बन रही इस कॉमेडी कैंपस ड्रामा में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं। 
 
बॉम्बे टाइम्स के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'फिल्म डॉक्टर जी का सब्जेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है। लॉकडाउन की बंदिशों को देखते हुए हम बेसब्री से इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। फाइनली यह दिन आ गया है। मैं पहली बार स्क्रीन पर डॉक्टर का किरदार निभाते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस फिल्म के जरिए मैं एक बार फिर स्टूडेंट के तौर पर हॉस्टल लाइफ की अपनी यादें ताजा कर सकूंगा।
 
इस फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रीत के अलावा शेफाली शाह नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण जंगली प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। आयुष्मान खुराना की जंगली प्रोडक्शन के साथ यह तीसरी फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
शादी के 6 महीने बाद ही नेहा धूपिया बन गई थीं मां, अब दूसरे बच्चे को देने वाली हैं जन्म